मंडी – हिमखबर डेस्क
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी की निहरी तहसील के जरल पंचायत के नैडा गांव से ताल्लुक रखने वाली रंजीता ठाकुर ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे प्रदेश, जिले और गांव का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।
रंजीता ठाकुर ने एम्स कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जाम (CRE-4) में शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में 400 में से 321 अंक अर्जित किए, जिसके बाद उनका चयन एम्स बिलासपुर में एनेस्थीसिया एवं ऑपरेशन थिएटर टेक्निकल सुपरवाइजर के पद पर हुआ है।
रंजीता बचपन से ही पढ़ाई के प्रति गंभीर और अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रही हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय निहरी से प्राप्त की, जहां उन्होंने दसवीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
इसके बाद उन्होंने बारहवीं की पढ़ाई सुंदरनगर स्थित वर्धमान महावीर पब्लिक स्कूल से पूरी की। मेडिकल क्षेत्र में कुछ विशेष करने के अपने सपने को साकार करने के लिए उन्होंने इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) शिमला से एनेस्थीसिया एवं ऑपरेशन थिएटर तकनीक में बीएससी की डिग्री हासिल की।
रंजीता की इस बड़ी उपलब्धि से पूरे निहरी क्षेत्र में खुशी और गर्व का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रंजीता अपने क्षेत्र की पहली बेटी हैं, जिन्होंने इस स्तर की परीक्षा में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त कर इतिहास रचा है।
उनकी सफलता ने यह साबित कर दिया है कि कड़ी मेहनत, लगन और दृढ़ संकल्प से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। अपनी कामयाबी पर रंजीता ठाकुर ने कहा कि इस उपलब्धि के पीछे उनके माता-पिता का संघर्ष, गुरुजनों का मार्गदर्शन और उनकी स्वयं की मेहनत का बड़ा योगदान है। उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता ने हर परिस्थिति में उनका हौसला बढ़ाया और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
रंजीता की माता कलावती एक गृहिणी हैं, जबकि उनके पिता गंगा राम वर्मा भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) में सहायक उप निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। परिवार में उनकी दो बहनें भी हैं, जो उनकी इस सफलता पर गर्व महसूस कर रही हैं।
इस उपलब्धि पर पंचायत प्रधान बन्दली प्रवीन ठाकुर, सुंदरनगर विधायक राकेश जम्वाल, भाजपा किसान मोर्चा सचिव मंडल निहरी टेक सिंह ठाकुर, योगेश वर्मा (अधीक्षक, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बैहली), पंचायत प्रधान किन्दर ललित शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रवासियों ने रंजीता को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि रंजीता की सफलता निहरी क्षेत्र की अन्य बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी और उन्हें बड़े सपने देखने तथा उन्हें पूरा करने का हौसला देगी।
निहरी क्षेत्र की इस होनहार बेटी की यह ऐतिहासिक उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी और यह साबित करती है कि छोटे से गांव से भी बड़ी कामयाबी की उड़ान भरी जा सकती है।

