भूमि की तकसीम को आई राजस्व विभाग की टीम पर कुत्तों से करवाया हमला, पार्ट टाइम वर्कर को चोटें।
बिलासपुर – सुभाष चंदेल
ग्राम पंचायत डंगार के एक गांव में राजस्व विभाग की टीम के ऊपर एक व्यक्ति ने कुत्ते छोड़ दिए। यह घटना भराड़ी पुलिस थाना क्षेत्र के तहत हुई। पवन कुमार, जो राजस्व विभाग में पार्ट टाइम वर्कर के रूप में कार्यरत हैं, ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
पवन कुमार के अनुसार, जब राजस्व विभाग की टीम भूमि की तकसीम के लिए संतोखा राम के घर पहुंची, तो संतोखा राम ने पहले गाली-गलौज की और उसके बाद अपनी कुत्तों को टीम के ऊपर छोड़ दिया। पवन कुमार ने कुत्तों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे उन्हें काटने में सफल हो गए।
पवन कुमार ने यह भी बताया कि राजस्व विभाग की टीम को पार्टी के साइन करवाने के लिए भेजा गया था। अचानक कुत्तों के हमले से वह घायल हो गए।
इस घटना के बाद पवन कुमार ने पुलिस को सूचित किया और मामला दर्ज कराया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला पंजीकृत किया और पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।
डीएसपी घुमारवीं, चंद्र पाल सिंह के बोल
डीएसपी घुमारवीं, चंद्र पाल सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है और आरोपित के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।