भालू से भिड़ी 83 साल की महिला, नहीं मानी हार…लगे 50 टांके

--Advertisement--

सिरमौर – नरेश कुमार राधे 

हिमाचल के सिरमौर जिले के पच्छाद उप मंडल की नारग उप तहसील के अंतर्गत द्राबिली पंचायत के भजेड़ गांव में वीरवार रात एक खौफनाक घटना घटी।

एक भालू ने घर में घुसकर 83 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। गांव में वीरवार की रात एक परिवार घर के दरवाजे की कुंडी लगाना भूल गया था।

माना जा रहा है कि भालू संभवतः गांव में मक्की की फसल खाने के लिए आया था और उसी दौरान वह एक घर में घुस गया।

घटना रात 3 बजे के आसपास की बताई जा रही है। घर में घुसने के बाद भालू ने कमरे में सो रही 83 वर्षीय कलावती देवी, पत्नी स्व. संतराम पर अचानक ही हमला कर दिया।

शोरगुल सुनकर साथ के कमरे में सो रहा महिला का बेटा जाग गया और उसने तत्परता दिखाते हुए घर की लाइट ऑन की और किसी तरह भालू को वहां से भगाया।

हालांकि, तब तक भालू ने कलावती देवी को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। भालू की मौजूदगी के बावजूद बुजुर्ग महिला घबराई नहीं।

द्राबिली पंचायत उप प्रधान जय प्रकाश शर्मा के बोल 

घटना की पुष्टि करते हुए द्राबिली पंचायत के उप प्रधान जय प्रकाश शर्मा ने बताया कि महिला के परिजन उसे तुरंत सोलन के अस्पताल ले गए, जहां सिर पर 50 से अधिक टांके लगे हैं।

फिलहाल, महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। ग्रामीण अब अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और इस घटना ने वन्यजीवों के मानव बस्तियों में घुसने की समस्या को एक बार फिर उजागर कर दिया है।

द्राबिली पंचायत के उप प्रधान जय प्रकाश शर्मा ने प्रशासन से इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाने की मांग भी की है।

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में वन्यजीवों की गतिविधियों पर निगरानी बढ़ाई जानी चाहिए और प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने चाहिए।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...