भाली में लकड़ी से भरा ट्रक पलटा, देर रात पेश आया हादसा
कोटला – ए के शर्मा
पठानकोट मंडी राष्ट्रीय उच्च माँर्ग पर भाली के समीप मोड़ पर लकड़ी से भरा ट्रक पलट गया। जानकारी के मुताविक देर रात ये हादसा पेश आया है। गनीमत रही कि हादसे किसी को कोई चोट नहीं आई।
बता दें कि ट्रक नंबर पीबी 04 वी 6211 गुजरात से लकड़ी लेकर काँगड़ा की ओर जा रहा था कि भाली में तीखे मोड़ पर आवारा पशु के आ जाने से ब्रेक लगाई। जिससे ट्रक बैक हो गया। जिस बजह पलट गया।
वहीं हाइवे पर जाम की स्थिति बनी हुई गई बीच सड़क में ट्रक के गिरने से ट्रैफिक बनवे कर दी गई है। वहीं बड़े बड़े मालवाहक ट्रकों का आवागमन अवरुद्ध हो गया है।
वहीं बुद्धिजीवी वर्ग ने बताया कि प्रतिदिन बेसहारा पशुओं से कोई न कोई हादसा देखने को मिलता है लेकिन सरकार बेसहारा पशुओं का कुछ नहीं कर पा रही है।
केवल चुनावों अपनी राजनीति को चमकाने के लिए बेसहारा पशुओं का एजेंडा उछाला जाता है । बाद में जीत के बाद सब भुल जाते हैं।