कोटला – स्वयम
वर्तमान में मानसून का कहर पूरे प्रदेश में है। जिस से करोड़ो रुपयों का नुकसान सरकारी व निजी रूप में हुआ है। लोक निर्माण विभाग कोटला सब डीविजन के अंतर्गत आने बाली सड़क भाली बोहरका सड़क में भी मानसून की बजह से भारी नुकसान हुआ।
जिसमें करीब डेढ़ किलोमीटर तक कि सड़क बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है। जिस कारण लोक निर्माण विभाग को करोड़ों रुपयों का नुकसान हुआ है और आम जनमानस को बिना रास्ते के परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
आज सहायक अभियंता राजेश कुमार व कनिष्ठ अभियंता आज सड़क निरीक्षण करने के लिए भाली बोहरका पहुँचे। जिसमे सहायक अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि बारिश के कारण कोटला उलमण्डल के अतंर्गत कई सड़को को नुकसान हुआ है। भाली बोहरका सड़क को भी भारी क्षति पहुंची है।
उन्होंने बताया कि विभाग ने मलबे को हटाने के लिए अधिक संख्या में मशीनरी के आदेश कर दिए हैं जिसके लिए कल से मलबा हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया जाएगा और अल्प समय में रास्ता बहाल करने की सुविधा लोगों को जल्द दी जाएगी।