हिमखबर डेस्क
अखाड़ा और छरूडू क्षेत्र में भारी वर्षा से प्रभावित लोगों, किरायेदारों और दुकानदारों को विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने फौरी राहत प्रदान की। उन्होंने बताया कि भारी वर्षा के चलते व्यास नदी में जलस्तर बढ़ने से कई भवन क्षतिग्रस्त हुए हैं और लोगों की जमीन भी बह गई है।
उन्होंने कहा कि यह अत्यंत दुखद परिस्थिति है, लेकिन प्रदेश सरकार संकट की इस घड़ी में हर प्रभावित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। विधायक ने कहा कि प्रशासन द्वारा प्रभावितों को राहत के तौर पर 15-15 हजार रुपये की राशि उपलब्ध करवाई गई है।
उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार के रिलीफ मैनुअल के अनुसार आगे भी सभी पात्र प्रभावितों को उचित सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू स्वयं प्रभावितों की स्थिति को लेकर गंभीर और चिंतित हैं। मुख्यमंत्री ने प्रत्येक प्रभावित परिवार को स्थापित करने तथा पुनर्वास की प्रक्रिया को प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता दोहराई है।
ठाकुर ने कहा कि भविष्य में इस तरह की स्थिति न बने, इसके लिए प्रभावित क्षेत्रों में प्रोटेक्शन वर्क को प्राथमिकता के आधार पर करवाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रभावितों को रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।
इसके अलावा समाजसेवी संस्थाओं को भी इस कार्य में जोड़ा जाएगा, ताकि व्यापक स्तर पर राहत सामग्री और सहायता प्रदान की जा सके। विधायक ने लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर कदम पर उनके साथ खड़ी है और जल्द ही पुनर्वास कार्यों को गति दी जाएगी।