चम्बा, भूषण गुरुंग
आज बरसात के पहली बारिश ने ही नेशनल हाइवे 154 के भरमौर पठानकोट रोड जगह जगह सेअवरूद हो गया। नेशनल हाइवे रोड तुनुहट्टी से तीन किलोमीटर नीचे केरु पहाड़ के पास सुबह पहले 6 बजे बंद हो गया था। परन्तु एन एच का बलडोजर के द्वारा आधे ही घण्टे में रोड खोल दिया गया । परंतु फिर से जगह जगह मलवा और पत्थर गिरने के कारण फिर से 10 बजे के करीव दुवारा केरु पहाड़ अवरूद हो गया, जिसके कारण रास्ते को खोलने के लिए 1 घण्टा का समय लग गया ।
जिसके कारण डगोह से नीचे 2 किलो मीटर तक दोनो और गाड़ियों का जाम लग गया। जिससे सभी लोगो को प्रेशानियो का सामना करना पड़ा। ऒर लोगो को बारिश के कारण लोगो को अपनी अपनी गाड़ियों के अन्दर ही दुबक कर रहना पड़ा। कड़ी मशकत के बाद 11 बजे दुवारा से रोड को खोल दिया गया।
वही जब N,H कनिष्ट अभियन्ता कनुप्रिया से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जैसे ही उनको पता चला की डवल डंगा के पास रोड बंद है तो वो अपने दलबल के साथ वहाँ पहुच गए और रोड को क्लियर करने के लिए निदेश दिए और थोड़ी ही देर मे N,H को खोल दिया गया।
जब इस बाबत नेशनल हाइवे के कनिष्ट अभियनता कनुप्रिया से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि भारी बरसात के कारण बाद में फिर से से10 बजे से केरु पहाड़ मे भारी मात्रा में मलवा आ जाने के कारण 11बजे पूरी तरह से रोड़ को क्लियर कर दिया गया। तभी जाकर लोगो ने राहत की सास ली और रोड खुलते ही सभी लोग अपनी अपनी गाड़ियों को लेकर अपनी अपनी गन्तव्य की और चल दिये।