सर में छतरी हाथ में बैग उठाए स्कूल जा रहे बच्चे।भारी बारिश में बच्चे परेशान, सर में छतरी हाथ में बैग उठाए स्कूल जा रहे, देर से अवकाश घोषित करना प्रशासन की लापरवाही
चम्बा – भूषण गुरूंग
हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ जिला चंबा के जिला प्रधान हरी प्रसाद शर्मा ने जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं।
उन्होंने कहा कि आज सुबह भारी बारिश के चलते स्कूली बच्चों का विद्यालय पहुंचना बेहद मुश्किल हो गया, लेकिन इसके बावजूद सुबह दस बजे तक जिला प्रशासन की ओर से कोई भी अवकाश घोषित नहीं किया गया।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “जिला प्रशासन मिंजर में मस्त है और हमारे नौनिहाल बारिश में त्रस्त।”
अध्यापक संघ ने इस बात पर भी नाराज़गी जाहिर की कि उपमंडलाधिकारी नागरिक डलहौज़ी द्वारा लगभग पौने दस बजे व्हाट्सएप के माध्यम से अवकाश की सूचना दी गई, लेकिन तब तक अधिकांश बच्चे तेज़ बारिश के बीच किसी तरह स्कूल पहुंच चुके थे।
जिला प्रधान ने स्पष्ट किया कि यह मांग अध्यापकों के लिए नहीं, बल्कि बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की जा रही है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि भविष्य में मौसम की गंभीरता को देखते हुए समय रहते निर्णय लिया जाए, ताकि बच्चों को अनावश्यक जोखिम से बचाया जा सके।
हरी प्रसाद शर्मा, जिला प्रधान, हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ, जिला चंबा के बोल
“हम केवल इतना चाहते हैं कि हमारे बच्चों को सुरक्षित वातावरण मिले और वे बारिश या आपदा के समय किसी तरह की परेशानी में न पड़ें।”