भाली – अमित शर्मा
वर्तमान में भारी बरसात ने प्रदेश करोड़ों रुपयों व जानमाल का नुकसान हुआ है, उसी कड़ी में ज्वाली उपमंडल के अंतर्गत आने बाली ग्राम पंचायत भाली के स्थानीय वासी बृजलाल डोगरा की रोजी रोटी भी छीन ली है।
बृजलाल डोगरा भाली बाजार में चाय की छोटी सी दुकान करते थे। जो उन्होंने वर्ष 1981 में शुरू की थी, परंतु इस भारी बरसात के कारण वह दुकान पूरी तरह गिर चुकी है। जिससे बृजलाल डोगरा को काफी अधिक नुकसान हुआ है और उनकी रोजी रोटी पर इसका सीधा असर पड़ा है।
स्थानीय वासी जितेंद्र धीमान ने कहा बृजलाल डोगरा गांव के प्रमुख व्यक्तियों में से हैं और धार्मिक व्यक्ति हैं। इन्होंने दुख के समय में हर किसी की मदद की है, जो हर कोई नही कर सकता। इनकी चाय की छोटी सी दुकान पर गांव के बुद्धिजीवी वर्ग लोगों का उठना बैठना था।
बरसात के कारण इन्हें भारी नुकसान हुआ है। जितेंद्र धीमान ने पंचायत व प्रशासन से बृजलाल डोगरा की हर संभव मदद की गुहार की है ताकि बृजलाल शेष जीवन हंसी खुशी बीता सकें और अधिक से अधिक असहाय, पीड़ित लोगों की मदद कर सकें।