ज्वाली – शिवू ठाकुर
ज्वाली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भरमाड़ में भारी तूफान के चलते गौशाला पर भारी भरकम पेड़ गिर गया! गौशाला के मालिक मस्त राम कतनौरिया ने बताया कि आज शाम लगभग 5.30 वजे के करीब हल्की सी वारिश और तूफान चला! मैं अपने परिवार सहित अपने घर में बैठा हुआ था!
देखते देखते ही तूफान की इतनी स्पीड बढ़ गई और आवाज भी ऐसी आ रहा थी कि माना कि रेलगाड़ी आ रही है और देखते ही मेरी गौशाला पर भारी भरकम तूहनी का पेड़ गिर गया! जिससे मेरी गौशाला में बांधे हुए पशु सभी सुरक्षित बच गये और गौशाला का को भारी नुक़सान हो गया! जिससे लगभग पचास हजार रूपये की हानि हुई है!
मस्त राम ने बताया कि मैं एक गरीब परिवार से सम्बन्ध रखते हूं! मैंने पाई पाईं इकट्ठा करके गौशाला को वनाया था! गौशाला पर भारी भरकम पेड़ गिरने से मुझ पर तो मुसीबत का पहाड़ टुट गया है कि मैं अपने पशुओं को कहां बांधूंगा!
प्रतिनिधियों ने प्रशासन से की यह मांग
भरमाड़ पंचायत के प्रधान सुशील कुमार, उप प्रधान रवि कुमार महंत, वार्ड सदस्य करनैल सिंह, जिला परिषद सदस्य सुखविंदर धीमान, बीबीसी सदस्य कैलाश भारती व पूर्व जिला परिषद सदस्य डिंपल कुमार व रमेश कुमार ने प्रशासन से मांग कि है कि मस्त राम गरीब परिवार से हैं उसे उचित मुआवजा दिया जाये!