बिलासपुर, सुभाष
जिला बिलासपुर की ग्राम पंचायत टाली मेंपिछले दिनों आए भारी तूफान से किसानों और बागवानों को भारी नुकसान हुआ है।
बताते चलें कि जिला बिलासपुर में पिछले दिनों आए भारी तूफान से जहां लोगों को भारी परेशानी से दो-चार होना पड़ा, उसी के साथ ही ग्राम पंचायत टाली के किसान जो फूलों की खेती करते हैं, उन्होंने बताया कि पिछले साल कोरोना के कारण पहले ही कर्ज के बोझ तले दबे हुए थे और रही सही कसर तूफान ने पूरी कर दी है।
poly house चलाने वाले इन किसानों ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा है कि भारी तूफान से उनके पॉली हाउस की सारी चादर फट गई और फूलों को भी भारी नुकसान हुआ है।
किसानों ने बताया कि उन्होंने इस बार कारनेशन के फूल की खेती की थी और उम्मीद थी कि इस बार अच्छा लाभ होगा। लेकिन तूफान ने उसकी सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
उन्होंने सरकार से मांग की है कि मौके का जायजा लेकर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए।
इसी के साथ ही जिला बिलासपूर से कई लोगों के घरों की छत उखड़ने और वृक्ष गिरने की खबरें भी प्राप्त हुई है