उज्बेकिस्तान में सेंट्रल एशियन ओपन हैंडबॉल चैंपियनशिप में दमखम दिखाएंगे दो हिमाचली
हिमखबर डेस्क
मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की उपलब्धियां बढ़ती जा रही हैं। महिला खिलाडिय़ों के साथ अब पुरुष खिलाड़ी भी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल रहे हंै। इसी कड़ी में 14 से 21 मई तक ताशकंद उज्बेकिस्तान में होने वाली चतुर्थ सेंट्रल एशियन ओपन हैंडबॉल प्रतियोगिता में मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी के दो पुरुष खिलाडिय़ों का चयन हुआ है।
14 से 21 मई तक उज्बेकिस्तान के ताशकंद में होने वाली चतुर्थ सेंट्रल एशियन ओपन हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम रवाना हो गई। मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की संचालिका व कोच स्नेहलता ने यह जानकारी दी। भारतीय टीम में उनकी नर्सरी के दो खिलाड़ी हितेन चंदेल व सुमित पटियाल ताशकंद में हैंडबॉल प्रतियोगिता में दम दिखाएंगे।
इसके अलावा खेल छात्रावास बिलासपुर इंचार्ज व हैंडबॉल कोच मनोज ठाकुर को टीम का सहायक कोच नियुक्त किया गया है। बिलासपुर के बरठीं से संबंधित हैंडबॉल के वरिष्ठ कोच व रेफरी चंदन सिंह ठाकुर प्रतियोगिता में बतौर रेफरी सेवाएं देंगे।
हैंडबॉल संघ ऊना के अध्यक्ष रिहान दुबे, मुनीश राणा, दिनेश, संजीव, कृष्ण कुमार, हमीद खान, कर्ण चंदेल, जगदीश ने सबको बधाई दी है।