भारतीय जवान किसान पार्टी की कोर कमेटी की हमीरपुर बैठक हाल में की गई समीक्षा मीटिंग- बालक राम शर्मा।
बिलासपुर – सुभाष चंदेल
भारतीय जवान किसान पार्टी के राष्ट्रीय मीडिय प्रभारी व पार्टी प्रदेशाध्यक्ष वैटरन बालक राम शर्मा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि हमारी भारतीय जवान किसान पार्टी की कोर कमेटी की मीटिंग हमीरपुर में वैटरन अमर चंद शर्मा के बैठक हाल में समीक्षा बैठक की गई।
बैठक में देश प्रदेश मेें लोक सभा चुनाव हुए। उसमें हमें क्या क्या परेशानियां आई और क्या क्या गलतियां हुई, क्या अच्छे काम किये गए, आगे पार्टी का विस्तार कैसे करेंगे, अगले साल पंचायत चुनाव होंगे उस के लिए हम बुथ लेबल तक कैसे पंहुचेगे, लोगों को जोड़ने का काम कैसे किया जाएगा, पार्टी के सभी प्रदेशाध्यक्ष ने पार्टी के सभी पदाधिकारीगणों का स्वागत और अभिनंदन किया।
इस मौके पर सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। उस पर आगे सभी ने अम्ल करने के लिये प्रेरित किया ताकि पार्टी का नाम व काम सुचारु रूप से आगे चलाया जा सके।
राष्ट्रीय मीडिय प्रभारी बालक राम शर्मा ने आगे बताया कि हमारे साथ एनसीपी के प्रदेशाध्यक्ष रवीन्द्र डोगरा भी साथ हाजिर थे। उनको हमने मीटिंग में आंमत्रित किया और रवीन्द्र डोगरा ने अपने वक्तव्य में कहा कि मुझे मीटिंग में आंमत्रित करके बहुत मान सम्मान दिया।
उन्होंने कहा कि मुझे बहुत अच्छा लगा कि मैं भारतीय जवान किसान पार्टी के साथ मिलकर और काम करने को तैयार हुं। आगे पार्टी का विस्तार करते हुए एकेडमी के मेनेजर सुबेदार सुमन कुमार को जिला हमीरपुर का कोआर्डिनेटर बनाया गया और आज से वह तुरंत प्रभाव से काम करने के लिए पार्टी सदस्य के रूप में काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि वह समाज सेवी हैं और वेटरन्स सैनिकों और युवाओं के भविष्य को बनाने के लिए रोजगार उपलब्ध करवाते हैं, जो समाज सेवा का एक बहुत बड़ा काम है। इनका बहुत ही सराहनीय कदम है, इसलिए ये बधाई के पात्र हैं और हमें उम्मीद है कि पार्टी के लिए बहुत मददगार सिद्ध होंगें।
ये रहे उपस्थित
सदस्य राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर प्रिसिंपल रघुवीर सिंह सयाल, प्रदेश सचिव वैटरन रणजीत सिंह, हमीरपुर लोक सभा के अध्यक्ष वैटरन कुलवंत पटियाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष जगन्नाथ शर्मा, हमीरपुर जिलाध्यक्ष अमर चंद शर्मा, एनसीपी के प्रदेशाध्यक्ष रवीन्द्र डोगरा, स्टेट मीडिय प्रभारी वैटरन संजीव कुमार, स्टेट कोआर्डिनेटर वैटरन राज कुमार, एकेडमी मेनेजर वैटरन सुमन कुमार इनको हमीरपुर जिले का कोआर्डिनेटर बनाया गया, वैटरन देश राज जिला बिलासपुर के सलाहकार और कोआर्डिनेटर बनाया गया ये सब मीटिंग में हाजिर रहे।