कोला वाला टोभा- सुभाष चंदेल
दिन प्रतिदिन बढ़ रही महंगाई के खिलाफ आज पंजाब सीमा पर सटे कोलावाले टोभे में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से रोष प्रकट किया.
इस अवसर पर संबोधित करते हुए भाग सिंह चौधरी ने कहा कि देश की आजादी के बाद अब तक देश के अलग-अलग राज्यों में बेरोजगारी महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ रही है. इसके साथ ही अन्य समस्याओं का हल करने में सरकार नाकाम रही है.
उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं, एवं उनको तीसरे दिन पानी मिल रहा है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हमारे यहां रेलवे का प्रोजेक्ट एवं अन्य फैक्ट्री है. मगर इनमें लोकल बेरोजगारों को नौकरी नहीं दी जाए जा रही है तथा उन्होंने मांग की गई 100% उनको इन कंपनियों में नौकरी दी जाए.
इसके साथ ही उन्होंने मांग की कि बढ़ रही महंगाई को तुरंत रोका जाए एवं चोर बाजारी माफियाओं पर नकेल कसी जाए.