गुरमुख सिंह- रियाली
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी की घोषणा होते ही प्रत्याशी बलदेव ठाकुर चुनाव अभियान के चलते रियाली पंचायत में पहुंचे उन्होंने बेलालुधियाड़चाँ ,बेलीजट्टा, रियाली ,मंड-बहादपुर ,आदि में चुनाव के सबन्धित कार्यकर्म किया ।
ईस कार्य कर्म में लोगों में भारी एकत्रता देखी गई। ईसी चुनाव अभियान के चलते वह बेलालुधियाडचाँ में एक गरीब परिवार से मिले और परिवार के हाल को जाना ।
इस प्रकार की स्थिति को देखते हुए भावुक होकर उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं ओर साथ चल रहे मेंबर पंचायत पुरुषोत्तम सिंह जी को निर्देश दिए कि इस परिवार को प्राथमिकता दी जाए और हर सुख सुलियत दी जाए बता दें । उन्होने कहा की सरकार ने गरीब परिवारों के लिए बहुत सुविधाए चला रखी है जिसमें पक्के मकान व पलोट का प्रावधान है।
आपको बताते चले कि इस परिवार की मुखिया प्रीत कौर अपने बेटे पूरन को पोते बुटा सिंह के साथ खड़ पोस के मकान में रह रही हैं ।आज तक किसी ने इनकी पुकार नहीं सुनी।
उपरान्त बलदेव ठाकुर जी रियाली सतपाल चांगरा निवाश पहुचे जिसमे सतपाल चागरा द्वारा स्वागत किया गया। रियाली मे बलदेव ठाकुर जी के आगमन पर लोगों में काफी खुशी देखी गई। ईस ईकठ को सम्वोधित करते हुए बलदेव ठाकुर जी ने कहा कि मैं आपके परिवारों का हिसा हू मुझे जब जब जाद करोगे मुझे हाजिर पाओगे। विधायक बनते ही मेरे प्रथम कार्य सड़क सुविधा व रोज मररा से समस्याओं का समाधान करना है।
इस कार्यक्रम मे मुख्य तोर पर सतपाल चांगरा पूर्व प्रधान ,कर्म चन्द, करतार सिंह, पपी कोहली ,रवी कुमार, हेमराज भाजपा जूवा मोर्चा सचिव, गोपाल सिंह बुथ अध्यक्ष , जोगा सिंह, केवल सिंह अवतार सिंह नरिन्दर सिंह, सुच्चा सिंह पर्भात सिह आदि हाजिर रहे।