शिमला- जसपाल ठाकुर
जुब्बल-कोटखाई में उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। शुक्रवार को नामांकन दर्ज करवाने के लिए भाजपा प्रत्याशी के साथ जा रहे समर्थकों पर हमला किया गया। बताया जा रहा है कि कोटखाई से आजाद प्रत्याशी के समर्थकों ने भाजपा प्रत्याशी के स्वजन के साथ हाथापाई करने की कोशिश की।
भाजपा प्रत्याशी नीलम सरैक के स्वजन रितेश सरैक का कहना है कि नामांकन दर्ज करने के लिए स्वजन की गाडिय़ां जा रही थीं। रास्ते में आजाद उम्मीदवार के समर्थकों ने गाडिय़ों को जबरदस्ती रोका और हाथापाई करने की कोशिश की। हाथापाई में उन्होंने परिवार के एक सदस्य के गले की चेन झपटी और जान से मारने की धमकी देने लगे।
वहीं, साहिल ने बताया कि गाड़ी रोक कर आजाद उम्मीदवार के समर्थक नारे लगाने लगे और गुंडागर्दी दिखाते हुए गाड़ी को आगे बढऩे नहीं दे रहे थे। गाडिय़ों के दरवाजे अंदर से बंद होने के कारण हमला करने वाले समर्थकों से नहीं खुल पाए लेकिन वह खुले शीशे से अंदर हाथ डालकर हाथापाई कर रहे थे। उनका कहना है कि आजाद उम्मीदवार के पिता ने इलाके में काफी नाम कमाया, लेकिन उनके समर्थकों की इस हरकत ने नाम डुबो कर रख दिया है। उनका कहना है कि परिवार पर हमले के मामले को लेकर पुलिस केस किया जाएगा।
पारिवारिक सदस्य संगीता का कहना है कि अभी तो केवल नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो रही है। इस दौरान हाथापाई और झगड़ा करना गलत है। नीलम के साथ परिवार के सदस्यों सहित पूरा इलाका खड़ा है। मौके पर मौजूद नीलम के अन्य समर्थकों का कहना था कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा लिया गया निर्णय सर्वमान्य होना चाहिए। पार्टी ने नीलम के 25 साल के अनुभव के आधार पर उसे टिकट दिया है।
हिमाचल के अलावा अन्य राज्यों में भी कई स्थानों पर त्रुटियां होने के कारण कई नेताओं को पद से हटाया गया जो कि शीर्ष नेतृत्व के निर्णय के आधार पर तर्कसंगत रहा। इसके अलावा जुब्बल कोटखाई में पहली बार नारी शक्ति को चुनाव में आगे आने का अवसर दिया जा रहा है तो लोगों को चाहिए कि उसका साथ दें, ताकि आने वाले समय में जुब्बल कोटखाई का विकास हो सके।