मंडी – अजय सूर्या
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव देवेंद्र शर्मा ने मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के खिलाफ पुलिस अधीक्षक मंडी अपूर्व देवगण के पास एक शिकायत दर्ज करवाई है।
जिसमें देवेंद्र शर्मा ने अपने वकील आकाश शर्मा के साथ जाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र शर्मा को लिखित शिकायत दी कि कंगना रनौत ने एक जनसभा के दौरान सभी कांग्रेस सदस्यों को चोर कहा है। इसकी प्रति उन्होंने चुनाव आयोग को भी भेजी है।
देवेंद्र शर्मा ने कहा कि भाजपा उम्मीदवार लगातार अपने चुनाव प्रचार के दौरान अनाप शनाप की बयानबाजी कर रही है। ऐसे में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करके एक्शन लिया जाए तथा उनके चुनाव प्रचार करने पर रोक लगाई जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके भाषणों से लोगों की भावनाएं आहत हो रही हैं।
वह स्वयं 71 साल के हैं तथा कांग्रेस में रहते हुए विभिन्न पदों पर पदाधिकारी के तौर पर काम कर चुके हैं। आज कंगना के बयानों से वह बेहद आहत हैं। इसके खिलाफ उन्होंने सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।