नूरपुर – देवांश राजपूत
भाजपा नेता रणबीर सिंह निक्का प्रेसवार्ता में बोले- की 22 मई को जसूर में बह परिवर्तन रैली निकालेंगे। उन्होंने कहा की हजारों कार्यकर्त्ता इस रैली में सम्मलित होंगे। निक्का बोले की परिवर्तन रैली से नूरपुर में परिवर्तन की बयार आरंभ होगी।
निक्का ने कांग्रेस और भाजपा के दोनों नेताओं पर पांच वर्ष विधायक बनकर संपत्ति जुटाने के आरोप जड़े। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मेहनतकश, ईमानदार और विकासपुरुष मुख्यमंत्री है। लेकिन नूरपुर से विकास कोसों दूर है।
निक्का बोले कि स्थानीय मंत्री राकेश पठानिया कोई भी प्रोजेक्ट पूरा नहीं कर सके। उन्होंने नूरपुर की जनता को मात्र लारे और नारे दिए। उनके राज में कोई भी प्रोजेक्ट जमीनीस्तर पर फ़लीभूत नही हुआ।
कांग्रेस- बीजेपी के दोनों नेताओं द्वारा तीस साल बारी बारी विधायक बनने के बाद भी फिनन सिंह नहर,चौगान का मैदान,जसूर का बस स्टैंड, खन्नी क्षेत्र में लगने वाली इंडस्ट्री यह सब प्रोजेक्ट्स हवा-हवाई साबित हुए।
निक्का बोले कि क्षेत्र की जनता इस बार के चुनावों में दोनों नेताओं को धूल चटाएगी। निक्का ने कहा कि बह चुनाव जीत कर लोगों की आशाओं में खरा उतरूंगा।