कोटला – स्वयंम
बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि को भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष उत्तम धीमान की अध्यक्षता में मतदान केंद्र त्रिलोकपुर मे समरसता दिवस के रूप में मनाया। जिला कार्यालय में बाबा साहब की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
दलित, शोषित व पीड़ितों की भाषा को अमर स्वर प्रदान करने वाले डॉ. आंबेडकर भारत के प्रमुख विधिवेता व सच्चे समाज सुधारक थे। उन्होंने देश के सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, शैक्षणिक, धार्मिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक, संवैधानिक आदि क्षेत्रों में कार्य करके राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसे भुलाया नहीं जा सकता है।
इस मौके पर प्रदेश भाजपा ओबीसी उपाध्यक्ष योगराज मेहरा, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रदीप शर्मा, त्रिलोकपुरपंचायत प्रधान दुर्गादास, रीता देवी, प्रमिल द्विवेदी , सुशील शर्मा, गुलजारीलाल, रमन कुमार, योगेश शर्मा, प्रदीप कुमार, कुशल गुलेरिया, मदनलाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।