पठनकोट, भूपिंद्र सिंह राजू :-
गुरुद्वारा गढ़ साहिब नौशहरा नाल बंदा में सुखदेव सिंह मंगा की देखरेख में एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें गुरमीत सिंह लुबाना शिरोमणि अकाली जिला देहाती प्रधान वी: सी:विंग, गगनदीप सिंह जोंटी सीनियर यूथ आग् पहुंचे। इस मौके कांग्रेस भाजपा की नीतियों से तंग आकर 30 परिवारों ने अकाली दल का दामन थामा.
इस मौके गुरमीत सिंह लबाना ने सिरोपा डालकर उनका पार्टी में स्वागत किया इस मौके गुरमीत में लबाना ने बताया कि पार्टी में बनता मान सम्मान उनको दिया जाएगा और उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार झूठ बोलकर सत्ता में आई थी जो भी उन्होंने वादे सत्ता में आने से पहले किए थे वह पूरे नहीं किए लोग तंग आ चुके हैं.
कांग्रेस और भाजपा से इसलिए लोग अकाली दल मे शामिल हो रहे हैं उन्होंने बताया कि 2022 मैं पंजाब में शिरोमणि अकाली दल पार्टी की सरकार बनेगी.
इस मौके सुखदेव सिंह मंगा, जसवीर सिंह, जगबीर सिंह, तरसेम सिंह, सिकंदर सिंह, गुरनाम सिंह, लखविंदर सिंह, बलविंदर सिंह, जगतार सिंह, हरजिंदर सिंह, नरेंद्र सिंह, अमर सिंह, भूपेंद्र सिंह आदि मौजूद थे.