भाकपा ने की छातापुर में राज्य व केंद्र सरकार की गलत नीति के कारण प्रदर्शन

141
--Advertisement--

छातापुर/सुपौल, सोनू कुमार भगत

----Advertisement----

भाकपा ने की छातापुर में राज्य व केंद्र सरकार की गलत नीति के कारण प्रदर्शन, बड़ी संख्या में शामिल हुए भाकपा कार्यकर्ता छातापुर में गुरुवार को भाकपा कार्यकर्ताओं ने विडियो छातापुर के समक्ष सरकार के गलत आर्थिक नीति के खिलाप प्रखंड के घेराव व प्रदर्शन किया।

भाकपा अंचल सचिव रघुनंदन पासवान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता युवा , किसान, मजदूर, महिलाएं आदि भाग लिए। भाकपा अंचल सचिव श्री पासवान ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार पूंजी पति की सरकार है। जनके द्वारा महंगाई समेत अन्य समस्या बढ़ाकर लोगों को परेशान करने का काम किया जा रहा है। नोट बन्दी, जीएसटी, किसान बिल आदि लाकर गरीब किसान को समस्याओं के झबर जाल में फसाने की कोशिश कर रहे है।

लेकिन पूंजी पति की यह सरकार अब नही चलने वाली है। बढ़ती महंगाई से गरीब किसानों के कमर तोड़कर रख दिया है। लेकिन केंद्र की मोदी सरकार कुछ नही कर रही है। प्रदर्शन के बाद भाकपा शीर्ष नेतृत्व अपने मांगों से संबंधित 17 सूत्री मांग पत्र बीडीओ कार्यालय में समर्पित किया। मौके पर कामरेड बु चाय यादव, शंकर कुमार, जगदेव यादव, मो तस्लीम, श्याम साह, कृष्णा कुमार उरांव आदि थे।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here