भलाड – शिबू ठाकुर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भलाड स्कूल में आज वुधवार को प्रधानाचार्य सुरोन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जागरूक शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य सुरोन्द्र कुमार ने की। जिसमें स्कूल के बच्चों द्वारा रैली निकाली गई और बच्चों ने रोड़ सेफ्टी की शपथ भी ग्रहण की।
प्रधानाचार्य सुरेंदर कुमार ने बताया कि हमें दोपहिया वाहन चलाते समय बिना हेलमेट सफ़र नहीं करना चाहिए चौपहिया वाहन चलाते समय हमें फोन का प्रयोग नहीं करना चाहिए और सीट बेल्ट पहन कर गाड़ी चलानी चाहिए।
इस उपलक्ष पर पेंटिंग, स्लोगन, राइटिंग कंपटीशन, करवाया गया। जिसमें स्कूल के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में भाग लिए हुए बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा