भलाड- शिबू ठाकुर
ऐसे तो प्रदेश सरकार बड़े-बड़े दावे करती है कि हर गांव को पक्की सड़क के साथ जोड़ा जाएगा। यह वादे बातों और कागजों तक ही सीमित रहते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला उपमंडल ज्वाली के अंतर्गत ग्राम पंचायत भलाड के वार्ड नंबर चार के रास्ते की हालत काफी खराब हो चुकी है। जिस पर वाहन लेकर तो दूर पैदल चलना भी खतरे से ख़ाली नहीं।
लोगों ने विभाग को कई बार इसके बारे में अवगत करवाया लेकिन कोई निजात नहीं मिली। आज भी यहां के लोग नर्क की जिंदगी जीने को मजबूर हैं।
5 लाख लागत से बनने वाले 300 मीटर रास्ते की राशि विधायक अर्जुन ठाकुर ने पीडब्ल्यूडी विभाग को दे दी थी लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग ने ठेकेदार को टेंडर दे दिया लेकिन ठेकेदार द्वारा रास्ते का शुरू ना करने आनाकानी करने पर स्थानीय ग्रामीण काफी गुसाई दिखे।
स्थानीय ग्रामीण सुनीता देवी, शुशविन्दर कौर, वीना देवी, सुनीता देवी, रीना देवी,मोनू, विद्या देवी, कातो देवी आदि ने कहा था यदि ठेकेदार पांच दिन में काम नहीं लगता तो इनका टेंडर रद्द किया जाए।
जब इस बारे में लोक निर्माण विभाग ज्वाली एक्सईएन अरूण विशिष्ट से बात हुई तो, उन्होंने कहा कि यदि ठेकेदार काम शुरू नहीं करता है तो ठेकेदार का टेंडर रद कर दिया जाएगा।