भरमौर में दर्दनाक हादसा, गहरे नाले में जा गिरी गाड़ी, 2 लोगों की मौके पर मौत, 1 गंभीर घायल

--Advertisement--

चम्बा – भूषण गुरुंग

हड़सर-भरमौर मार्ग पर बोलेरो के गहरे नाले में जा गिरने से इसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। वाहन में कुल तीन लोग सवार थे।

दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को भरमौर में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज चंबा रैफर कर दिया गया है। दुर्घटना में मारे गए लोगों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पुलिस में मामला दर्ज का दुर्घटना के विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है।

जानकारी के अनुसार बलमुई से हड़सर की ओर आ रहा वाहन दराटी पुल के समीप अचानक अनियंत्रित होकर गहरे नाले में जा गिरा। प्रणाम स्वरूप इसमें सवार चालक राकेश कुमार और अशनी कुमार दोनों वासी गांव हड़सर की मौके पर मौत हो गई। घायल की पहचान अनिल कुमार वासी गांव सेरी के तौर पर हुई है।

एसपी चंबा अभिषेक यादव के बोल

उधर, एसपी चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बोलेरो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से दो की मौत और एक व्यक्ति घायल हुआ है। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related