ज्वाली – शिवू ठाकुर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमाड़ में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस कैंप का सोमवार को समापन हो गया। इस शिविर के समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैलाश भारती बीडीसी शिरकत की।
स्वयंसेवियों द्वारा एनएसएस गीत की प्रस्तुति देकर सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम शुरू की गई। वहीं लड़कियों द्वारा पहाड़ी नाटी, झमाकडा,पंजाबी गिद्दा व लघु हास्य नाटक की शानदार प्रस्तुति देकर सभी को मन्त्रमुग्ध किया गया। एनएसएस स्वयंसेवियों द्वारा हम होंगे कामयाब गाने की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई।
मुख्य अतिथि कैलाश भारती ने बच्चों को संबोधन करके बच्चों को नस एस एस कार्यों को गांव से लेकर शहरों तक प्रचार और प्रसार करने का संदेश दियाl मुखयतिथि नै 5100 रुपये दिए और विद्यालय को लाइट देने का आश्वासन दिया प्रधानाचार्य पयार चंद कपूर ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय स्वयंसेवा योजना के स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्त्व बारे अवगत करवाया।
अतिथि महोदय ने एनएसएस प्रभारी रविंद्र कुमार तथा स्कूल मे अच्छा वातावरण को पैदा करने के लिए प्रधानाचार्य पी सी कपूर तथा स्टाफ के सभी सदस्यों की प्रशंसा की तथा किसी भी मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहने का अनुशासन आश्वासन दिया l
एनएसएस प्रभारी रविंद्र कुमार के अनुसार एनएसएस स्वयंसेवकों को इसके मोटो नॉट मी व्हाट यू यानी स्वयं से पहले आपके बारे में चर्चा कीl
ये रहे उपस्थित
इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारी तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्य और बी ऐड प्रशिक्षु मौजूद रहे।