चम्बा – भूषण गुरूंग
ग्राम पंचायत कंदला में करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहिंद्र कुमार पुत्र रामस्वरूप वासी गांव कंदला के तौर पर हुई है।
पुलिस ने शव का मेडिकल कालेज चंबा में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने घटना की इतला रपट रोजनामचे में डालकर विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार कंदला गांव का मोहिंद्र कुमार मंगलवार सुबह घर के लेंटल पर पानी दे रहा था। इसी दौरान अचानक पांव फिसलने से मकान के साथ लगते ट्रांसफार्मर पर जा गिरा।
परिणामस्वरूप मोहिंद्र कुमार की करंट लगने से मौत हो गई। मोहिंद्र कुमार के गिरने से हुए धमाके की आवाज सुनकर मौके पर परिजन पहुंच गए। उन्होंने तुरंत मोहिंद्र को उठाकर वाहन के जरिए मेडिकल कालेज पहुंचाया।
इसी बीच घटना की सूचना पाते ही पुलिस टीम ने मेडिकल कालेज पहुंचकर शव को कब्जे में लेने के साथ ही परिजनों के बयान दर्ज किए।
फिलहाल परिजनों ने मोहिंद्र की मौत को लेकर किसी तरह का संदेह जाहिर नहीं किया है। पुलिस ने आरंभिक जांच के आधार पर इस संदर्भ में बीएनएसएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है।
एसपी चंबा अभिषेक यादव के बोल
उधर, एसपी चंबा अभिषेक यादव ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटना को लेकर नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर वारिसों के हवाले कर दिया गया है।