ग्रामीण क्षेत्रों में भंयकर बरसात से हुई तबाही की भरपाई के लिए मनरेगा अनुपूरक शैल्फ तैयार करने के लिए विषेश ग्राम सभाओं की मिले अनुमति – साधू राम राणा।
दुराना – राजेश कुमार
पूर्व पंचायत समिति सदस्य एवं वर्तमान उपप्रधान पंचायत डोल भटहेड़ साधू राम राणा ने हाल ही में भंयकर बरसात से हुई तबाही से जो ग्रामीण क्षेत्रों में आम रास्तों सहित अन्य भूमि कटाव जैसी घटनाएं घटित हुई हैं।
उनको तुरंत मनरेगा योजना के अंतर्गत, पंचायतों के माध्यम से करवाने के लिए, मनरेगा शैल्फ तैयार करने के लिए, विषेश ग्राम सभाओं के आयोजन की अनुमति सरकार द्वारा प्रदान की जाए।
ताकि जल्द से जल्द अपेक्षित कार्यों का शैल्फ अनुमोदित करवा करके कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शुरू किए जा सके।