चम्बा/भट्टियात – भूषण गुरुंग
चुनाव को लेकर हिमाचल में मोबाइल पोलिंग पार्टियों ने घर घर जाकर मतदान की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। जैसा कि विदित है कि चुनाव आयोग द्वारा इस बार लोगों की सहूलियत के लिए विशेष प्रावधान किया है। इसी कड़ी में भट्टियात विधानसभा क्षेत्र में भी मोबाइल पोलिंग पार्टी घर घर जाकर, दिव्यांग व अधिक उम्र दराज लोगों के मत डलवाने का कार्य आरंभ कर चुकी है।
इस समय भट्टियात में कुल 11 सेक्टर में 9 पोलिंग पार्टी नियुक्त की गई हैं, जो कि इन लोगों के मत डलवाने का काम करेगी। भट्टियात में कुल 425 मतदाता इस योजना का लाभ उठाकर अपने घर से ही मत का प्रयोग करेंगे। ये मोबाइल पार्टी 21 मई से अपने कार्य मे जुट चुकी है।
भट्टियात के सबसे दुर्गम क्षेत्र चक्की में पोलिंग पार्टी नम्बर 8 ने कठिन रास्ता तय करते हुए वँहा पंहुच कर एक व्यक्ति का मत डलवाया तथा इसके साथ लगते गांव चिहुँ में 2 दिव्यांग जनों से मतदान करवाया। चक्की सेक्टर 7 के अंतर्गत एक अति दुर्गम पोलिंग स्टेशन है।
सेक्टर अफसर डॉ रूप लाल ने बताया कि ये पोलिंग पार्टी के लिए बहुत चुनोती भरा कार्य था। 15 किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई का रास्ता तय करते हुए इस पोलिंग पार्टी ने अपना कार्य बखूबी निभाया। एक ही दिन में आना जाना इस रास्ते कोई आसान कार्य नही था। इस पोलिंग पार्टी में रितुल, मदन पाल, प्रकाश सिंह शामिल थे। तथा स्थानीय बी एल ओ कर्ण सिंह व तारा चंद भी इस टीम का हिस्सा रहे।
एसडीएम भट्टियात पारस अग्रवाल के बोल
एसडीएम भट्टियात पारस अग्रवाल ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा ये एक बहुत अच्छी पहल की गई है जिससे मतदान में बढ़ोतरी होगी और कोई भी व्यक्ति बिना मतदान के नही रहेगा। भट्टियात में नियुक्त मोबाइल पोलिंग पार्टी पूरी तरह से सक्षम है कि वो इस कार्य को तय समय मे पूरा करेगी।
ये घर घर मतदान का अभियान 21 मई से 26 मई तक चलेगा जिसमें कुल 425 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर पाएंगे।उन्होंने चक्की जैसे दुर्गम क्षेत्र में मतदान करवाने गयी पोलिंग पार्टी को बधाई दी तथा उनके कार्य की सराहना की।