भटियात, व्यूरो
आज विकास खण्ड भटियात के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत जियुँता के प्रांगण में आयोजित विशाल जनसभा का अयोजन किया गया गया जिसमें भटियात विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक विक्रम सिंह जरयाल बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उदयपुर वार्ड की जिला परिषद बनिका चोवियाल ग्राम पंचायत जियुँता की नवनिर्वाचित प्रधान श्सपना देवी उप प्रधान मोहन लाल डल्हौजी नगर परिषद के उपाध्यक्ष संजीव पठानिया भाजपा जिला उपाध्यक्ष विजेंद्र शर्मा जिला भाजपा सचिव अशोक बकारिया ग्राम पंचायत बनीखेत के प्रधान अरुण राणा ग्राम पंचायत ओसल के पूर्व प्रधान शसतीश टंडन और विभिन्न पंचायतों से आए जनप्रतिनिधि, सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी और प्रबुद्ध जनता उपस्थित रही।
डी एस ठाकुर ने अपने अभिभाषण में प्रदेश की जयराम सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में स्थानीय जनता को अवगत करवाया साथ ही उपास्थिति जनता की समस्याओं को भी सुना।