शाहपुर- नितिश पठानियां
स्थानीय कांग्रेस नेता प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने गोरर्डा पंचायत में पक्का टियाला में अभिषेक जम्वाल द्वारा दो दिवसीय आयोजित कब्बडी प्रतियोगिता के समापन पर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
कबड्डी का समापन मैच छतड़ी की ओर भटियात के बीच खेला गया जिसमें भटियात की कबड्डी की टीम बिजेता ओर छतड़ी की टीम उप बिजेता रही।
मुख्यातिथि पठानिया ने बिजेता ओर उपविजेता टीमो के खिलाड़ियों को बधाई दी और भटियात बिजेता छतड़ी उप बिजेता की टीमो के खिलाड़ियों को ट्राफी दे कर सम्मानित किया।
पठानिया ने अभिषेक जम्वाल को कबड्डी मैच करवाने के लिए बधाई दी और पीठ थपथपाई। पठानियां ने कहा कि ग्रामीण खेलो के ऐसे आयोजन करवा कर जनता का मनोरंजन भी हो जाता है और अच्छे खिलाड़ी भी निकलते है। आगे आने बाले युवाओं को खेलने की भावना पैदा होती है।
पठानिया ने कहा कि आने बाले समय मे बिधानसभा शाहपुर हल्के में ग्रामीण खेलो के आयोजन करवाये जायेगे। जिससे युवाओं की प्रतिभा निखरे जिससे युवा खेलो में आगे बढ़ कर नाम कमाए।पठानिया ने कहा कि कबड्डी द्वारा शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है ।
इस मौके पर पठानियां ने कहा कि नियमबद्ध होकर खेलने से अनुशासन और नियम पालन करने की प्रवृत्ति उत्पन्न होती है । स्कूल और कॉलेज में इसका महत्व बढ़ता जा रहा है । राष्ट्रीय स्तर पर भी कबड्डी की प्रतियोगिताएं होती हैं ।
इस मौके पर बलवीर सिंह,नगल,टेक चन्द, जोगिन्दर पाल,कुलदीप सिंह,विनाद कुमार ,विवेक कुमार,जोगिन्दर सिंह,संजय शर्मा,अमर सिंह आदि गणमान्य स्थानीय जनता मोजूद थी।