भटियात को मिलेगा स्किल यूनिवर्सिटी का तोहफा, 7 स्थानों पर खुलेंगे राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल

--Advertisement--

चुवाडी – अंशुमन शर्मा 

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार शिक्षा में गुणात्मक सुधार तथा ढांचागत विकास के लिए सार्थक कदम उठा रही है। गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा में समान अवसर प्रदान करने के लिए हरसंभव मदद मुहैया करवा रही है।

उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में जहां हिमाचल प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में देश में 21वें स्थान पर था, वहीं वर्तमान सरकार द्वारा किए गए सराहनीय प्रयासों के बदौलत आज हिमाचल प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में देश भर में 5वें स्थान पर है जोकि राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए सराहनीय प्रयासों को दर्शाता है।

कुलदीप सिंह पठानियां ने कहा कि प्रदेश सरकार भविष्य में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूलों को कलस्टर स्तर पर खोलने के लिए प्रयासरत है। चम्बा के भटियात विधानसभा क्षेत्र में 7 स्थानों पर राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोले जाएंगे, जिसमें बगढार भी शामिल है।

कुलदीप सिंह पठानियां ने कहा कि राज्य सरकार बेरोजगारी की चुनौती से निपटने के लिए कौशल युक्त शिक्षा को बढ़ावा दे रही है।

कुलदीप सिंह पठानियां ने बताया कि भटियात विधानसभा क्षेत्र में एक स्किल यूनिवर्सिटी खोली जाएगी, ताकि बड़ी संख्या में प्रदेश के युवाओं में तकनीकी व व्यवसायिक कौशल विकसित किया जा सके।

उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन द्वारा नशा मुक्त समाज की परिकल्पना को साकार करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने नशे के खिलाफ जीरो टॉलरैंस की नीति को अपनाया गया है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...