भटियात के बनोई गांव में अशोक कुमार का दो मंजिला मकान चढ़ा आग की भेंट

--Advertisement--

भटियात के बनोई गांव में अशोक कुमार का दो मंजिला मकान चढ़ा आग की भेंट।

चम्बा – भूषण गुरूंग 

जिला चम्बा के भटियात क्षेत्र के गड़ाना पंचायत के बनोई गांव में शाम के लगभग 6:30 बजे के करीब आग जनिका घटना होने के कारण अशोक कुमार पुत्र मीणा राम का डवल स्लेट पोस मकान जल कर राख हो गया।

जैसे ही वहां के ग्रामीणों को आगजनिक घटना के बारे में पता चला तो सभी गांव वालों ने मिल कर मीणा राम का डवल स्लेट पोस मकान जिस में नीचे गायों को बांधा जाता था और ऊपर खुद पूरे घर का सम्मान रखा हुआ था उसमे लगे हुए आग़ को बुझाने में जुड़ गया।

कड़ी मशक्कत के साथ गौशाला के अंदर से पशुओं को निकाल लिया क्या वही घर का सामान भी जल कर राख हो होगा यदि यही आग रात के समय लगा होता तो उनके पड़ोस के मकान भी जल कर रहा हो सकते थे।

जैसे इस बाबत प्रशासनिक अधिकारियों को पता चला तो उन्होंने गांव में जाकर इसका जायजा लिया और पीड़ित परिवार को पटवारी नवीन गुरुंग की ओर से ₹5000 रूपये की राशि फौरी के रूप में दी गई।

उन्होंने बताया कि जल्दी पीड़ित परिवार के घर का आकलन करने के बाद सरकार की ओर से दी जाने वाली राशि जल्द ही मुहैया करवा दी जाएगी मीणा राम जो आईआरडीपी परिवार से संबंध रखता है।

उन्होंने बताया कि उसमें उनका घर का काफी सम्मान जल कर राख हो गई। उन्होंने बताया कि कई बार उन्होंने घर बनाने के लिए सरकार से गुहार लगाई परंतु अभी तक उनको उनका घर नहीं बन पाया वह दिहाड़ी लगाकर अपने परिवारों का भरण पोषण करता है।

उनके परिवार में कुल पांच सदस्य हैं। जिसका जिम्मा उनके कन्धों में है । उन्होंने सरकार से गुहार लगाई हैं कि उनको जल्द से जल्द घर बनाने के लिए राशि दिलवाई जाए।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

पंजाब में सुबह-सुबह बड़ा धमाका, जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे मजदूर

पंजाब - भूपेंद्र सिंह राजू शहर के नामी वेरका मिल्क...

सोना 3,726 रुपए सस्ता, पांच दिन में 5,677 रुपए गिरे दाम, चांदी भी रिकॉर्ड हाई से 25,000 रु. नीचे

हिमखबर डेस्क दिवाली के बाद सोना-चांदी के दाम में भारी...

पठानकोट-जोगिंद्रनगर ट्रैक पर अगले माह से रेलगाड़ियों की बहाली की उम्मीद

हिमखबर डेस्क हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के चक्की खड्ड...