भटियात उपमंडल के घटासनी-भराडी संपर्क मार्ग पर पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत

--Advertisement--

चम्बा – भूषण गुरुंग

भटियात उपमंडल के घटासनी-भराडी संपर्क मार्ग पर पिकअप के दुर्घटनाग्रस्त होने से इसमें सवार चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान करण सिंह वासी गांव चलेरा पोस्ट आफिस भराडी तहसील भटियात के तौर पर की गई है। वाहन में एक ही व्यक्ति सवार था।

पुलिस ने मंगलवार को शव का सिविल अस्पताल चुवाडी में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। उपमंडलीय प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार ककीरा राहुल धीमान ने मृतक के परिजनों को 25 हजार रूपए की फौरी राहत प्रदान कर दी है।

जानकारी के अनुसार गत रात चलेरा गांव का करण सिंह सामान छोडने के बाद वापिस घर की ओर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में भराडी के पास पिकअप अनियंत्रित होकर नीचे खाई में लुढक गई। परिणामस्वरूप करण सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

देर रात पेश आई इस दुर्घटना का पता मंगलवार सवेरे चल पाया जब राह गुजरते लोगों ने खाई में पिकअप को गिरा पाया। इस पर पंचायत प्रधान की ओर से पुलिस को सूचित किया गया। सूचना पाते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहंुचकर शव को खाई से उठाकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया।

उधर, एसडीपीओ चुवाडी योगराज चंदेल ने भराडी के पास पिकअप के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक के मारे जाने की पुष्टि की है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...