दुराना – विकास शर्मा
किशोर चौधरी चेयरमैन लिटिल फ्लावर पब्लिक स्कूल दुराना ने आज समस्त अध्यापकों व बच्चों के साथ बिद्या की देवी भगवती सरस्वती की हवन आहुतियों सहित पूजा अर्चना कर भव्य मूर्ति स्थापना कर नए सत्र की शुरआत कीl
साथ मेँ प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने माँ के आशीर्वाद के साथ बच्चों के उज्जवल भबिष्य के लिए प्रार्थना कीl सभी बच्चों व अध्यापकों ने मिठाई प्रशाद के साथ इस पावन अबसर की खुशियाँ मनाईl