ब्लॉक् कांग्रेस पार्टी ने 2022 का बार्षिक कैलेंडर किया जारी

--Advertisement--

शाहपुर- नितिश पठानियां

हरनेरा पंचायत के खोला मैदान में आज वार्षिक धौलाधार क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय कांग्रेस नेता प्रदेश कांग्रेस महासचिव प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने मुख्यअथिति के रूप में शिरकत की।

इस आयोजन के सभी सदस्यों एव हरनेरा की स्थानीय जनता मुख्यातिथि पठानिया के पहुँचने पर जोरदार स्वागत किया। इस अबसर पर मुख़ातिथि केवल सिंह पठानिया ने आज बिधानसभा शाहपुर क्षेत्र के ब्लॉक् कांग्रेस पार्टी ने 2022 का बार्षिक कैलेंडर जारी किया।

जिसमें पिछले पांच सालों के ब्लॉक् कांग्रेस पार्टी के किये कार्यो की भी आपको कुछ झलकियां देखने को मिल जाएगी। इस कार्यक्रम में स्थानीय परिवारों ने भाजपा को छोड़ कर कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को ओर स्थानीय कांग्रेस नेता केवल सिंह पठानिया के कार्यो को देख कर कांग्रेस पार्टी का दामन थामा।

मुख्यातिथि प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने अपने हाथों से हार पहनाकर वकील सिंह, नेकराज, गोपाल सिंह, प्रताप सिंह पन्धु को कांग्रेस पार्टी में शामिल किया।

इस बार्षिक क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेता उप विजेता की टीमो के खिलाड़ियों को मुख़ातिथि पठानियां ने सम्मानित किया।दोनों टीमो के खिलाड़ियों को मुख्यातिथि पठानिया फाइनल पहुँची टीमो के खिलाड़ियों से मुलाकात करके दोनों टीमो के खिलाड़ियों को बधाई दी।

इस क्रिकेट प्रतियोगिता में फाइनल मैच छतडी़ ओर हरनेरा की टीमो के बीच खेला गया। जिसमें छतड़ी की टीम बिजेता रही और हरनेरा उप विजेता रही।

पठानियां ने विजेता टीम छतड़ी के खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी। मुख्य अतिथि पठानिया ने विजेता टीम छतड़ी ओर उप विजेता हरनेरा टीम के खिलाड़ियों को ट्राफी दे कर सम्मानित किया। मुख्यातिथि पठानिया ने विजेता टीम के खिलाडियों को 4100 रुपपे की राशि और उपविजेता टीम को 2100 रूपये देकर सम्मानित किया। और उनको शुभ कामनाएं दी।

पठानिया ने कहा कि ग्रामीण खेलो के ऐसे आयोजन करवा कर जनता का मनोरंजन भी हो जाता है और अच्छे खिलाड़ी भी निकलते है।आगे आने बाले युवाओं को खेलने की भावना पैदा होती है।

पठानिया ने कहा कि आने बाले समय मे बिधानसभा शाहपुर हल्के में ग्रामीण खेलो के आयोजन करवाये जायेगे।जिससे युवाओं की प्रतिभा निखरे जिससे युवा खेलो में आगे बढ़ कर नाम कमाए।

पठानिया ने कहा कि आने बाले समय मे शाहपुर हल्के में खेल अकेडमी खोली जाएगी जिसमें शाहपुर हल्के के युवाओं को खेलो में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।युवा अपनी प्रतिभा को पहचान पाएंगे जिससे युवा आगे चल कर अपना भबिष्य बना सके।

उन्होंने कहा कि चगर के इलाके में भारतीय जनता पार्टी ने कोई विकास नहीं किया यहां तक कि हरनेरा को स्कूल,डिस्पेंसरी और स्वास्थ्य केंद्र तक कांग्रेस सरकार ने दिया इसके अलावा बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है।

इस मौके पर जिला परिषद् सदस्य नीना ठाकुर, पंचायत समिति सदस्य रशमा देवी, प्रधान रचना देवी, उप प्रधान गोपाल सिंह, अजय बबली प्रधान, ठेहड प्रधान मनजीत ठाकुर, हरचकियां प्रधान तिलक राज, प्रगोड हेम राज, अपर लज प्रधान रेखा देवी, सिहुआ प्रधान अजय बबली, चगर प्रधान गुलेरिया, प्रदीप बलोरिया,चुहडू राम,रत्न सिंह चुलाहन, शराबी राम चुलाहन,पंडो राम हरनेरा,रत्न चन्द चुलाहन,नेकराज परयाल, अजय कुमार परयाल,वकील सिंह परयाल ,अंकित मनकोटिया, रजिंदर सिंह,सूबेदार मेजर सुरजीत कुमार,सिद्धपुर,कुलवंत सिंह हरनेरा,बलबिंद्र सिंह,लज्या देवी,वार्ड सदस्य जय सिंह,सुदेश कुमारी,सुरजीत कुमारी,वीना देवी,मोहित,इंदुबाला, अरुण कुमार,श्रवण कुमार,प्रताप सिंह,परषोत्तम विचला देवी,रंजीत सिंह जट्ट आदि गणमान्य ब्यक्ति मोजूद थे।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

Himachal Assembly Winter Session : सदन में 243 सवाल 14 विधेयक पारित

हिमाचल विधानसभा के इतिहास में पहली बार शुरू हुआ...

कांगड़ा इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने किया विधानसभा धर्मशाला का दौरा

धर्मशाला - हिमखबर डेस्क  उपमण्डल शाहपुर के तहत पड़ते कांगड़ा...

महाविद्यालय चुवाड़ी में हालही शुरू हुई पीजी कक्षाओं का निरीक्षण 

चुवाडी - अंशुमन  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुवाड़ी में हाल ही...