उप-रोजगार कार्यालय, नगरोटा बगवां में 19 सितम्बर, 2025 को साक्षात्कार
हिमखबर डेस्क
क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय धर्मशाला अक्षय कुमार ने सूचित किया है कि ब्लू स्टार इंडिया द्वारा युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है। कंपनी विभिन्न ट्रेडों में कुल 80 पदों पर भर्ती करने जा रही है।
उन्होंने बताया कि इन पदों पर आईटीआई फिटर, आरएसी, टर्नर, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिशियन, मोटर मैकेनिक, पंप ऑपरेटर और वेल्डर (पुरुष एवं महिला) को रखा जाएगा।
भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता मैट्रिक व आईटीआई पास तय की गई है। आयु सीमा 18 से 25 वर्ष रखी गई है। चयनित उम्मीदवारों को कंपनी द्वारा 16 हजार रुपये से 20,800 रुपये मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अपने मूल प्रमाण पत्रों और पासपोर्ट साइज फोटो के साथ आगामी 19 सितम्बर, 2025 को प्रातः 10ः30 बजे उप-रोजगार कार्यालय, नगरोटा बगवां में आयोजित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी ने बताया कि अभ्यर्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, निवास प्रमाण पत्र, मूल प्रमाण पत्र, बायोडाटा तथा अनुभव प्रमाण पत्र (यदि हो) अवश्य लेकर आएं। उन्होंने कहा कि विभागीय वेबसाइट https://eemis.hp.nic.in पर साक्षात्कार का विवरण अपलोड कर दिया गया है।
इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे साक्षात्कार में भाग लेने से पहले पोर्टल पर अपनी ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर के माध्यम से लॉगिन कर पंजीकरण करें। केवल पंजीकृत अभ्यर्थियों को ही साक्षात्कार में भाग लेने की अनुमति होगी।
अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार मोबाइल नंबर 96500-74838 पर संपर्क कर सकते हैं।