ब्लिंकिट की शाखा खुलने से धर्मशाला के लोग खुश हैं, स्थानीय दुकानदारों ने ब्लिंकिट का कड़ा विरोध जताया, ऑनलाइन खरीदारी से दुकानदारों को नुकसान की आशंका।
हिमखबर डेस्क
धर्मशाला में ब्लिंकिट की शाखा खुलने से जहां अब जरूरी सामान की डिलीवरी घर तक पहुंचेगी, जिससे लोग काफी खुश हैं। तो वहीं स्थानीय व्यापारी मंडल ने इसका कड़ा विरोध जताया है, व्यापारियों की चिंता बहुत ही जायज है और इस बात को लेकर उनका कहना है कि एक तरफ जहां ऑनलाइन खरीदारी की मार वह पहले से ही झेल रहे थे।
अब ब्लिंकिट जैसी सुविधा लोगों को मिलने से हमारी दुकानों की दहलीज सूनी पड़ गई है। ऑनलाइन खरीदारी ने व्यापारी वर्ग के लिए वैसे ही मुश्किलें खड़ी कर रखी हैं और अब धर्मशाला जैसे शहर में ब्लिंकिट के आने से व्यापारी वर्ग को और भी नुकसान होने की आशंका है।
व्यापारियों के लिए बड़ी चुनौती
धर्मशाला में कॉस्मेटिक सामान बेचने वाले दुकानदार सुनीश ने कहा कि धर्मशाला एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर विद्यार्थी अधिक संख्या में रहते हैं। आजकल के ऑनलाइन दौर में विद्यार्थी ज्यादातर ऑनलाइन शॉपिंग ही पसंद करते हैं। उन्होंने कहा कि जब लोगों को घर तक सामान डिलीवर करने की सुविधा मिलेगी, तो जाहिर सी बात है वह दुकान आना नहीं पसंद करेंगे।ऐसे में जो दुकान लगाकर अपना व्यापार चलाना एक बेहद चुनौती पूर्ण काम हो जाएगा।
वहीं दुकानदार प्रशांत बंसल ने कहा कि ऑनलाइन सामान खरीदारी में लोगों को अक्सर ठगी और धोखे का शिकार होना पड़ता है। यहां पर फोटो में कुछ और दिखाया जाता है और जो सामान लोगों तक पहुंचाया जाता है वह उसे बिल्कुल भिन्न होता है।
ऑनलाइन सामान बिक्री के दौर में जहां व्यापारी वर्ग पहले ही चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं धर्मशाला में इस तरह की सुविधा मिलने से व्यापारी वर्ग का मनोबल और अधिक टूट जाएगा। उन्होंने कहा कि छोटी सी जगह पर जब इस तरह की बड़ी-बड़ी शाखाएं कार्य करती हैं, तो सबसे ज्यादा इसका असर छोटे व्यापारियों पर ही पड़ता है।
युवा मृदुल चौधरी ने कहा कि बदलते दौर के साथ तौर तरीके भी बदल रहे हैं और जाहिर सी बात है कि बदलता वक्त जहां सुविधा लेकर आता है तो वहां असुविधा भी होती है। फिलहाल, आम आदमी को ब्लिंकिट के आने से राहत जरूर मिलेगी। उन्होंने कहा एक आम आदमी की नजर से देखा जाए तो क्षेत्र में यह सुविधा मिलना बेहद अच्छी बात है।