नूरपुर के कोपड़ा पंचायत के वार्ड नंबर 2 मे हुआ डवल मडर, पति -पत्नी कि की निर्मम हत्या, आरोपी को किया गिरफ्तार, पति -पत्नी खेत मे काट रहें थे घास, डराट से किया हमला, मौके पर ही पति पत्नी की मौत, फॉरेन्सिक टीम मौके पर पहुंची।
नूरपुर – स्वर्ण राणा
नूरपुर की कोपड़ा पंचायत के वार्ड नंबर -2 मे डवल मडर का मामला पेश आया हैं!
बताया जा रहा हैं की हरनाम सिंह उम्र 75 बर्ष व पत्नी शकुंतला देवी उम्र 63 बर्षीय खेत मे घास काट रहें थे! तभी आरोपी द्वारा पति पत्नी पर डराट से हमला कर मौत के घाट उतार दिया!
पुलिस मौके पर पहुंच गई हैं! आरोपी अंकुश कुमार सपुत्र धर्म चंद उम्र 22 बर्ष को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया हैं!फॉरेन्सिक टीम द्वारा तथ्य जूटाए जा रहें हैं!
पंचायत प्रधान के बोल
पंचायत प्रधान मीनू रानी ने बताया की वार्ड सदस्य कृष्ण कुमार ने उन्हें इस सारी घटना की जानकारी दी!वे तुरंत मौके पर पहुंची ओर नूरपुर पुलिस को फोन किया! पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई!
डीएसपी नूरपुर के बोल
डीएसपी नूरपुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस द्वारा सारे मामले की जांच की जा रही हैं!