प्रधानमंत्री मोदी अमृत भारत योजना के तहत आज जनता को सौंपेंगे सौगात।
हिमखबर डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमृत भारत योजना के तहत पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेल मार्ग पर ब्रिटिशकालीन बैजनाथ-पपरोला रेलवे स्टेशन को गुरुवार को जनता को वर्चुअली समर्पित करेंगे।
यह रेलवे स्टेशन अब विश्वस्तरीय आधुनिक सुविधाओं से लैस होकर यात्रियों के स्वागत के लिए तैयार हो चुका है। अब प्रतीक्षा सिर्फ इस अवसर की है कि कब पठानकोट से बैजनाथ पपरोला-जोगिंद्रनगर तक सीधी ट्रेन पहुंचे।
रेलवे विभाग के आलाधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि जून से पठानकोट से बैजनाथ-पपरोला तक सीधी ट्रेन पहुंच जाएगी। ट्रेनों की संख्या भी पहले की तरह तीन से बढ़ कर छह हो जाएगी।
राज्य सभा सांसद इंदु गोस्वामी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बैजनाथ-पपरोला रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत शामिल कर बड़े स्टेशनों जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई हैं, जिसके कारण बैजनाथ पपरोला रेलवे स्टेशन आकर्षण का केंद्र होगा। प्रदेश में रेल नेटवर्क बढ़ाने, पुराने रेलमार्गों को सहजने में मोदी सरकार प्रयासरत है।