बैंक ऑफ बड़ौदा में 2500 वैकेंसी, इस डेट तक करें आवेदन

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

बैंंकिंग सेक्टर में नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए एक शानदार मौका है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने 2500 लोकल बैंक ऑफिसर (एलबीओ) पदों पर सीधी भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह भर्तियां जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-1 के अंतर्गत की जाएंगी।

इच्छुक उम्मीदवार तीन अगस्त, 2025 की रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन अनिवार्य है। इसके अलावा, आवेदकों के पास किसी शेड्यूल कमर्शियल बैंक या क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में ऑफिसर पद पर कम से कम एक वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए।

खास बात यह है कि एनबीएफसी, कोऑपरेटिव बैंक, स्मॉल फाइनांस बैंक, पेमेंट बैंक या फिनटेक कंपनियों का अनुभव मान्य नहीं होगा। उम्मीदवार की आयु पहली जुलाई, 2025 को 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। नियमानुसार आरक्षित वर्गों को उम्र में छूट मिलेगी।

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन लिखित परीक्षा के अलावा स्थानीय भाषा की दक्षता परीक्षा, साइकोमेट्रिक टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू शामिल होंगे। यह पूरी प्रक्रिया उन उम्मीदवारों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकती है, जो सिर्फ शैक्षणिक योग्यता के दम पर तैयारी कर रहे हैं। इस पद पर नियुक्त अभ्यर्थियों को 48,480 रुपए की प्रारंभिक बेसिक सैलरी के साथ अन्य भत्ते दिए जाएंगे।

वेतनमान 48,480 रुपए से 85,920 रुपए तक रहेगा। नियुक्ति के बाद 12 महीने का प्रोबेशन पीरियड होगा। उम्मीदवार को उसी राज्य में पोस्टिंग मिलेगी, जहां से उसने आवेदन किया हो और वहां की स्थानीय भाषा का ज्ञान अनिवार्य होगा।

850 रुपए लगेगा आवेदन शुल्क

आवेदन करने वाले उम्मीदवार का सीआईबीआईएल स्कोर 680 या उससे ऊपर होना जरूरी है। आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 850 रुपए रखा गया है, जबकि एससी, एसटी, महिला, पीडब्ल्यूबीडी और पूर्व सैनिकों के लिए यह 175 रुपए है। उम्मीदवार www.bankofbaroda.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

इसी महीने तय होगा पंचायत चुनाव आरक्षण रोस्टर, 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक होने हैं इलेक्शन

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल में पंचायती राज चुनाव के...

शाहपुर में इंजीनियर डे पर समानित किए कर्मचारी

शाहपुर - कोहली इंजीनियर डे पर जल शक्ति विभाग मंडल...

ब्लू स्टार इंडिया देगी युवाओं को रोजगार, 80 पदों पर भर्ती

उप-रोजगार कार्यालय, नगरोटा बगवां में 19 सितम्बर, 2025 को...