चम्बा- भूषण गुरुंग
शिक्षा खंड बनीखेत के तहत समग्र शिक्षा अभियान द्वारा बेहतरीन कार्य करने वाली प्रबंधन समितियों को सम्मानित किया गया। वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बनीखेत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला मार्केटिग कमेटी चंबा के चेयरमैन डीएस ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। मुख्य अतिथि ने शिक्षा विभाग द्वारा चलाई गई योजनाओं तथा कार्यक्रमों पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
सम्मान समारोह में राजकीय केंद्रीय प्राथमिक विद्यालय मेल को प्रथम, राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुनियाला को द्वितीय तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय ढलोग को तृतीय स्थान के लिए सम्मानित किया गया।
माध्यमिक स्कूलों की श्रेणी में राजकीय माध्यमिक विद्यालय कंडेई ने प्रथम, राजकीय माध्यमिक विद्यालय पुखरी ने दूसरा तथा राजकीय माध्यमिक विद्यालय धरोटा ने तीसरा स्थान हासिल किया।
उच्च विद्यालयों की श्रेणी में राजकीय उच्च विद्यालय बैली प्रथम तथा राजकीय उच्च विद्यालय ढलोग दूसरे स्थान पर रहा।
जबकि वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों की श्रेणी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मेल ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डलहौजी ने दूसरा तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नैनीखड्ड ने तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया।
भूमि दान देने वाले सम्मानित किए
शिक्षा खंड बनीखेत में स्कूलों के निर्माण के लिए अपनी भूमि दान देने वाले लोगों रंजीत कुमार, रवि कुमार, व्यास देव, अशोक कुमार व अजय कुमार आदि को भी सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा जिलास्तरीय कला उत्सव, भाषण, चित्रकला तथा वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
बनीखेत स्कूल में इनडोर बैडमिंटन कोर्ट बनाने का दिया भरोसा
मुख्यातिथि ने समग्र शिक्षा अभियान द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों के सफल संचालन के लिए खंड परियोजना अधिकारी जेपी ठाकुर, खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी शशि घले, बीआरसीसी सुरेंद्र ठाकुर, बीआरसीसी विश्वनाथ शर्मा तथा समस्त शिक्षकों, प्रबंधन समितियों तथा अभिभावकों के प्रयासों की सराहना की।
ठाकुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनीखेत में इनडोर बैडमिंटन कोर्ट बनाने हेतु सरकार के माध्यम से बजट उपलब्ध करवाने का भरोसा दिया। वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनीखेत को अपनी ओर से एक कंप्यूटर देने की भी घोषणा की।
इस अवसर पर डाईट सरू की मीडिया समन्वयक कविता बिजलवान, भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय ठाकुर, बनीखेत पंचायत प्रधान अरुण राणा, पुखरी पंचायत के उपप्रधान विशाल टंडन सहित विजेंद्र सिंह, हरीश गुप्ता, दीपक कालिया, हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर समेत अन्य मौजूद रहे।