बेटों ने पूरी की पिता की आखिरी इच्छा, अंतिम विदाई में मुंह में गंगाजल की जगह डाली शराब

--Advertisement--

Image

शराब पीने के आदी थे हल्लू सरायं मोहल्ले के रहने वाले गुलाब सिंह

व्यूरो रिपोर्ट

आप ने मनोज कुमार अभिनीत फिल्म रोटी कपडा और मकान का ये गाना तो सुना होगा ….पंडित जी मेरे मरने के बाद बस इतना कष्ट उठा लेना मेरे मुंह में गंगा जल की जगह थोड़ी मदिरा टपका देना…..।

अब आप सोच रहे होंगे की इस गीत का जिक्र क्यों हो रहा है तो हम आप को बता देते हैं कि एक व्यक्ति की अंतिम इच्छा थी कि मरने के बाद अंतिम संस्कार से पहले उनके मुंह में गंगाजल की जगह पर शराब की बूंदें डाली जाए इसलिए बेटों ने भी पिता की इच्छा के अनुसार पिता को मुंह में गंगाजल की जगह शराब की बूंदें डाल दी।

शराब पीने के आदी थे हल्लू सरायं मोहल्ले के रहने वाले गुलाब सिंह

मामला उत्तर प्रदेश के संभल जिले का है। हल्लू सरायं मोहल्ले के रहने वाले गुलाब सिंह शराब पीने के आदी थे। उनकी सुबह भी शराब पीने के बाद शुरू होती थी और रात की नींद भी शराब पीने के बाद आती थी। परिवार वालों ने गुलाब सिंह की शराब छुड़ाने के लिए बहुत जतन किए। डॉक्टरों को दिखाया, लेकिन उन्होंने शराब पीना बंद नहीं किया। थक-हारकर परिजन भी शांत बैठ गए।

होली वाले दिन अधिक शराब पीने से बेहोश हो गए थे गुलाब सिंह

आठ मार्च होली वाले दिन अधिक शराब के सेवन से गुलाब सिंह बेहोश हो गए। परिजन आनन-फानन में उनको डॉक्टर के पास ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजन अस्पताल से उनका शव घर लेकर चले आए। घर पर उनके अंतिम संस्कार की तैयारी की जाने लगी।

परिजन शव को लेकर गंगा घाट पहुंचे। यहां चिता में आग लगाने से पहले गुलाब सिंह के बेटों ने उनके मुंह में गंगाजल की जगह शराब की बूंदें डालीं। यही नहीं अंतिम शव यात्रा में पहुंचे कुछ लोगों ने भी मृतक को शराब पिलाकर अंतिम विदाई दी।

गुलाब सिंह के बेटे बंटी ने कहा कि उनके पिता शराब पीने के आदी थे। उनकी इच्छा थी कि अंतिम संस्कार से पहले उनके मुंह में गंगाजल की जगह पर शराब डाली जाए। उनकी इसी इच्छा का हम पालन किया है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

टाण्डा फिल्ड फायरिग रेज में 29 जनवरी को फायरिंग अभ्यास

हिमखबर डेस्क  अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया...

सांख्यिकी सहायक और जेबीटी भर्ती की परीक्षा की तिथियां घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने सांख्यिकी...

दियोटसिद्ध में चैत्र मास मेलों के लिए करें सभी आवश्यक प्रबंध : गंधर्वा राठौड़

जिलाधीश ने मेलों की तैयारियों की समीक्षा के लिए...

हिमाचल प्रदेश में आज रात से फिर बिगड़ेगा मौसम, 27 को भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के बाद रविवार को...