रैहन, गैरी राजपूत
रजनी शर्मा(21) पुत्री मदन लाल शर्मा गाँव हरनोटा, राजा का तालाब तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा की 2017-18 जमा दो परीक्षा में प्रदेश भर में पाँचवें स्थान पर रहने वाली होनहार बीटेक छात्रा लिवर ट्यूमर से पीडित है। ट्यूमर धीरे-धीरे घातक हो रहा है और DMC अस्पताल लुधियाना के डॉक्टरों ने लीवर ट्रांसप्लांट की सलाह दी है। डॉक्टरों ने खर्च लगभग 20 लाख रुपये बताया है।
चिकित्सा खर्च व प्रत्यारोपण करने के लिए परिवार इतनी ज्यादा राशि जुटाने में असमर्थ है।
होनहार छात्रा के परिवार को आपकी सहायता की बेहद जरूरत है। इस बेटी की मदद हेतू थोड़ा थोड़ा सहयोग अवश्य करें तथा उसके लिए दूआएं भी करें।
खाता विवरण:
* खाताधारक का नाम: * रजनी शर्मा
* खाता संख्या: * 0843000102214375
* IFSC कोड: * PUNB0084300
* शाखा: * पीएनबी रैहन,कांगड़ा , हिमाचल प्रदेश।