बेटीयों ने निभाया बेटे का फर्ज, पिता की चिता को मुखाग्नि देकर किया अंतिम संस्कार
ज्वाली – शिबू ठाकुर
ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पंचायत भरमाड़ के वार्ड नंबर 9 के व्यक्ति संजय कुमार की पिछले कल कुंए में पैर फिसलने से मौत हो गई। जिसकी दो ही बेटियां थीं।
बड़ी बेटी अंशिका देवी (17 ) बर्ष दूसरी बेटी शरीषटी देवी 15 वर्ष। पिता की चिता में मुखाग्नि सिर्फ बेटा ही दे सकता है, बेटियां चिता को आग नहीं लगा सकती हैं। इस सामाजिक सोच से उपर उठकर गांव की बेटीयों ने पिता की श्मशान घाट पर जाकर मुखाग्नि दी।
समाज की रूढ़ीवादिता से उपर उठकर बेटी ने समाज को अहसास करा दिया कि बेटा और बेटी में कोई फर्क नहीं होता है। अंतिम संस्कार की इस कार्यक्रम में साहू समाज व ग्रामीण उनके साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़े थे।
वहीं पंचायत प्रधान सुशील कुमार , उप प्रधान रवि कुमार महंत , बीडीसी सदस्य कैलाश भारती, जिला परिषद सदस्य सुखविंदर धीमान ने प्रशासन से मांग कि है कि इस परिवार को जल्द से जल्द आर्थिक सहायता दी जाये।