मनेई – अमित शर्मा
उपमंडल शाहपुर के अधीन मनेई निवासी बृजना जसरोटिया शिक्षा विभाग में 32 साल सेवा करने के उपरांत सेवानिवृत हुई।
बृजना जसरोटिया शिक्षा खण्ड कोटला के तहत राजकीय प्राथमिक पाठशाला भन्द्रेला में बतौर प्राइमरी शिक्षिका कार्यरत थी तथा सोमवार को सेवानिवृत हो गए।
वहीं शिक्षा खण्ड कोटला के समस्त स्टाफ द्वारा उनको विदाई दी गई तथा स्कूल की तरफ से गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।