कोटला- स्वयंम
मुंबई के रहने वाले बुलाकीमल मेहरा परिवार को मां बगलामुखी के प्रति इतनी श्रद्धा है कि वह हर वर्ष मुम्बई से हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के कोटला स्थित मां बगलामुखी सिद्ध शक्तिपीठ में सपरिवार पहुंच कर मां का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं और हलवे का प्रसाद बांटते हैं।
गत दो वर्ष वह कोरोना महामारी के चलते कोटला नहीं पहुंचे, तो इस बार उन्होंने मां के दरबार में उपस्थित होकर हाज़िरी लगाई और कोटला बाजार में एक क्विंटल देसी घी के लड्डू और एक क्विंटल देसी घी का हलवा का प्रसाद बांटा। और स्कूली छात्रों को चॉकलेट, जमेट्री बॉक्स कवर आदि बांटे ।
इस मौके पर बुलाकीमल मैहरा परिवार के सदस्य विनोद कुमार मेहरा ने कहा कि प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता बगलामुखी इतनी दयालु है। मां का जरा सा भी स्मरण करने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। मां बहुत दयालु है।