जमीन विवाद में महिला की हत्या के आरोप में 5 गिरफ्तार, एसपी संदीप धवल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य।
बिलासपुर – सुभाष चंदेल
हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर जिले के घुमारवीं की ग्राम पंचायत मल्यावर के टिहरा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो दिन पहले हुई महिला की हत्या मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सुभाष, उसकी मां, जेसीबी चालक श्याम लाल, नौकर सुभाष चंद्र उर्फ चौधरी राम और वसिया राम शामिल हैं। पुलिस ने यह कार्रवाई मृतका के परिजनों के बयानों के आधार पर की है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार चौधरी के बोल
मामले की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर शिव कुमार चौधरी ने बताया कि प्रारंभ में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, इसके बाद जांच के दौरान तीन और लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। इस गंभीर मामले की जांच घुमारवीं पुलिस थाना द्वारा की जा रही है।
इसी बीच, एसपी संदीप धवल ने भी टिहरा गांव का दौरा कर घटनास्थल का निरीक्षण किया और स्थिति का जायजा लिया। जांच की निष्पक्षता और वैज्ञानिकता सुनिश्चित करने के लिए फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य एकत्र किए हैं।