पालमपुर- बर्फू
जिला कांगड़ा के बीड़ बिलिंग में टेंडम फ्लाइट के दौरान पैराग्लाइडर से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। रविवार दोपहर के वक्त यह हादसा पेश आया है। पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई व मामले की जांच शुरू कर दी।
युवक नगरोटा बगवां के एक गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। बताया जा रहा है युवक बीड़ बिलिंग में घूमने गया था यहां टेंडम फ्लाइट में पायलट सागर, जो बाकायदा लाइसेंस होल्डर है, के साथ टेंडम उड़ान भर रहा था कि बीड़ के पास पहुंचते ही अचानक वह पैराग्लाइडर से फिसल गया व कुटिया के पास लैंटल पर गिर गया और मौके पर उसकी मौत हो गई।
किन तकनीकी कारणों से पैराग्लाइडर फिसला, इसका पता जांच के बाद ही पता चलेगा।