शाहपुर – नितिश पठानियां
द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर शिक्षण महाविद्यालय रैत के बीसीए संकाय के दूसरे सत्र के छात्रों ने डेवलपमेंट लॉजिक्स: आईटी सर्विसेज एंड कंपनी सॉल्यूशंस में शैक्षणिक भ्रमण कर बारीकियों को जाना।
इस शैक्षणिक यात्रा में 2 सहायक प्रवक्ता व 25 के करीब विद्यार्थियों ने भाग लिया। उन्हें यह देखने और समझने का अवसर मिला कि यह क्षेत्र वास्तव में कम्पनी कैसे चलाई जाती है।
जानकारी देते हुए कम्पनी के सीईओ वरुण रतन ने कम्पनी के चल रही कार्यप्रणाली के बारे में बताया कि किस तरह से डिजाइन लो बनाया जाता है। साथ प्रबंधन कभी-कभी इन यात्राओं की व्यवस्था करता है ताकि छात्र विचारों के अलावा पाठ्यपुस्तक से परे सीख सकें।