बीबीएन क्षेत्र में फर्जी पत्रकार कर रहे बड़े घोटाले, ले रहे उद्योगों से मोटा पैसा

--Advertisement--

Image

पंजाब के तथाकथित पत्रकारों के खेल का हुआ खुलासा- बीबीएन के बड़े धागा उद्योगों, होम एप्लाइसेन्स और फार्मा उद्योगों से कर चुके हैं उगाही- रात को नशे में धुत पत्रकार कम्पनियों के मालिकों और मैनेजमेंट के लोगों से करता था गाली गलौच- तथाकथित पत्रकार के साथ आई युवती भी देती थी प्रबंधकों को डराने के लिए पुलिस को शिकायत करने की धमकियां।

बद्दी/नालागढ़ – रजनीश ठाकुर

प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में एक जीरकपुर-डेराबस्सी के तथाकथित पत्रकार और युवती द्वारा पिछले काफी समय से उद्योगों में उगाही का खेल खेला जा रहा था। बद्दी के कुछ उद्योगों से मिली जानकारी के आधार पर इस खेल का बेबाक़ी से खुलासा किया। खुलासा करने के बाद इन लोगों के बारे में हमें और जानकारी हाथ लगी ओर पता चला के किस तरह से उगाही का यह सारा खेल खेला जाता था।

बीबीएन बद्दी से खबर चलने के बाद हमारे रिपोर्टर ओम शर्मा को जीरकपुर के कुछ लोगों व युवती का फोन भी आया और खबर को डिलीट करने और शिकायत की धमकियां भी दी गई, जिसका खुलासा भी हम जल्द करेंगे।

यह तथाकथित पत्रकार और युवती बद्दी के उद्योगों में जाते थे और लेबर को मिनिमम वेजिस और समय पर सैलरी न देने की बात करते हुए उद्योग प्रबंधन को धमकाते थे के हम आपकी खबर चलायेंगे। उद्योग प्रबंधन के टेबल पर माइक रखकर उनको लेबर के ईशु पर धमकाया जाता था और फिर मामले को रफा दफा करने के लिए पैसों की मांग की जाती थी।

यह भी पता चला है के यह लोग मैनेजमेंट के कर्मचारियों को एसपी और श्रम विभाग के अधिकारियों का नाम लेकर डराते हैं और श्रम कानूनों का हवाला देकर दबाव बनाया जाता है। हैरानी तो इस बात की है के इन लोगों ने बद्दी के बड़े धागा उद्योगों, होम एप्लाइसेन्स कम्पनियों और फार्मा उद्योगों से श्रम कानूनों के नाम पर उगाही की।

यह भी पता चला है के खुद को टीवी चैनल का पत्रकार बताने वाला व्यक्ति उद्योग मालिकों और मैनजमेंट के उच्च अधिकारियों को रात को शराब के नशे में फोन पर अभद्र व अश्लील गालीगलौच भी करता है। जिसकी जानकारी खुद उद्योग के मालिक द्वारा दी गई।

इतना ही नहीं जब सारे दबाव के बाद भी उद्योग इनको पैसे देने में ना नुक्कर करते थे तो युवती द्वारा उद्योग मालिकों और मैनेजमेंट को फोन किया जाता था। युवती फोन पर यह कहती थी के मैं जब तुम्हारे उद्योग में आई थी तो तुम लोगों ने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया छेड़छाड़ की जिसकी 4 शिकायतें वो एसपी और अलग अलग विभागों को करेगी।

युवती की इस धमकी के बाद प्रबंधन वर्ग डरने को मजबूर हो जाता था। इतना ही नहीं जहां से सब हथकंडे अपनाने के बाद इनके हाथ कुछ नहीं लगता था वहां से यह लोग कंपनी के प्रोजेक्ट और फार्मा से मेडिसिन पैक करके देने की डिमांड रखते थे।

उधर भामसं नेता मेला राम चंदेल ने बताया के यह लोग जब एक धागा उद्योग में उगाही के लिए पहुंचे थे तो उन्होंने इनको उद्योग से भगाया था। उन्होंने बताया के जीरकपुर-डेराबस्सी से आने बीबीएन में आने वाले इन तथाकथित पत्रकारों ने 1-2 नहीं बल्कि कई उद्योगों में दस्तक दी है औऱ श्रम कानूनों के नाम पर उद्योगों से उगाही की है।

उद्योग प्रबंधन ओर मालिक किसी लफड़े के डर से शिकायत नहीं करते क्योंकि उन्होंने उद्योग चलाने हैं इसी के चलते इन लोगों के हौसले बुलंद हैं और मीडिया की आड़ में उगाही का सिलसिला चला हुआ है। वहीं जल्द ही प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन भी इस मामले पर संज्ञान लेते हुए इनके खिलाफ शिकायत की तैयारी में जुटी है।

हम अगली कड़ी में इस मामले पर और भी खुलासे करेंगे और तह दर तह मामले से पर्दा उठाया जायेगा। कैसे बाहरी राज्यों के तथाकथित पत्रकार हिमाचल प्रदेश के उद्योगों को निशाना बना रहे हैं और लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ की छवि को धूमिल कर रहे हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...